नोएडा के बहुचर्चित आरुषि तलवार और हेमराज हत्या मामले को गाजियाबाद की मजिस्ट्रेट अदालत ने बुधवार को सुनवाई के लिए सत्र न्यायालय भेज दिया.
इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी. आरुषि के अभिभावक राजेश तलवार व नुपूर तलवार, दोनों ही इस मामले में अभियुक्त हैं.
इस बीच, गाजियाबाद की डासना जेल के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि नूपुर तलवार जेल में एक किताब लिख रही हैं. उनकी किताब का नाम है 'स्टोरी ऑफ ऐन अनफॉर्चुनेट मदर'.