scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया में बाढ़ से 88 लोगों की मौत

उत्तर कोरिया में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ की चपेट में आकर 88 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ की चपेट में आकर 88 लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी आधिकारिक समाचार एजेंसी 'केसीएनए' ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पिछले 10 दिनों में जहां 134 लोगों के घायल होने की खबर है वहीं लगभग 63 हजार लोग बेघर हो गए हैं.

इस आपदा में पांच हजार से ज्यादा मकान नष्ट हो गए और लगभग 12 हजार डूब गए हैं तथा 4800 हैक्टेयर क्षेत्र में लगी फसलें चौपट हो गई हैं.

दक्षिणी प्योंगयांग प्रांत में सबसे ज्यादा मौते हुई हैं. 'केसीएनए' के मुताबिक 18 से 24 जुलाई के बीच सबसे ज्यादा जान-माल का नुकसान हुआ. लगभग 300 सार्वजिनक भवन और 60 कारखाने जलप्लावित हो गए.

बीबीसी का कहना है कि साल 2011 की ग्रीष्म ऋतु में आई बाढ़ और जबरदस्त ठंड की वजह से खाद्य पदार्थो की कमी हो जाने से प्योंगयोंग ने अंतर्राष्ट्रीय मदद की गुहार लगाई थी.

संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि उत्तर कोरिया के 30 लाख लोगों को इस वर्ष खाद्य सहायता की जरूरत होगी.

Advertisement
Advertisement