scorecardresearch
 

हिमाचल: अचानक आयी बाढ़ में आठ लोग बहे

सिरमौर जिले के पाओन्टा साहिब इलाके में शनिवार को अचानक आई बाढ़ में कम से कम आठ लोगों के मारे जाने की आशंका है. ये लोग बाढ़ के पानी में बह गए.

Advertisement
X

सिरमौर जिले के पाओन्टा साहिब इलाके में शनिवार को अचानक आई बाढ़ में कम से कम आठ लोगों के मारे जाने की आशंका है. ये लोग बाढ़ के पानी में बह गए.

सिरमौर के उपायुक्त पीएस चौहान ने कहा कि एक विवाह समारोह के मेहमान चार वाहनों में जा रहे थे. ये वाहन पाओन्ता साहिब के हरिपुर खोल गांव में अचानक आयी बाढ़ में फंस गए. इनमें से आठ लोग लापता हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हो रही भारी बारिश की वजह से ये वाहन एक खड्ड में फंस गए थे.

चौहान और पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'लापता लोगों को ढूंढ़ने के लिए बढ़े पैमाने पर अभियान शुरू किया जा चुका है. लेकिन उनके बचे होने की संभावना कम है.' पाओन्टा साहिब के उप पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने कहा कि घटना के समय वाहनों में कई लोग मौजूद थे। लेकिन इन आठों को छोड़कर ज्यादातर लोग खुद को बचाने में सफल रहे.

Advertisement

राज्य में बारिश की वजह से ज्यादातर नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. शिमला और मनाली समेत राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम से रुक रुककर तेज बारिश हो रही है. इसे दूरदराज के इलाकों में भूस्खलन हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement