मेरी देखरेख में भ्रष्टाचार का विस्फोट नहीं: मनमोहन
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि वह अपने आचरण में ईमानदारी का उच्च आदर्श रखते हैं.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन
(संप्रग) सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज कर दिया
और कहा कि वह अपने आचरण में ईमानदारी का उच्च आदर्श रखते हैं.
मनमोहन सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा, 'मैं नहीं समझता कि मेरी देख-रेख में भ्रष्टाचार का कोई विस्फोट हुआ है.'
उन्होंने कहा, 'मैंने अपने आचरण में ईमानदारी का उच्च आदर्श बनाए रखा है और
मैंने व्यवस्था में भी ईमानदारी को इस स्तर पर ले जाने की कोशिश की है.'
ज्ञात हो कि मनमोहन सिंह पर राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार और 2जी घोटाले को नजरअंदाज करने का आरोप रहा है.
प्रधानमंत्री ने आलोचना के लिए मीडिया को बधाई दी, लेकिन यह भी कहा कि
मीडिया को कुछ संतुलित रहना चाहिए और मुद्दों की रिपोर्टिग में थोड़ी
समझदारी से काम करना चाहिए.
मनमोहन ने कहा कि संप्रग सरकार द्वारा लाए गए- सूचना का अधिकार कानून,
सार्वजनिक खरीदी विधेयक, व्हिस्टलब्लोवर्स विधेयक, लोकपाल विधेयक और
न्यायिक जवाबदेही विधेयक जैसे कानून सरकार में हर स्तर पर ईमानदारी का स्तर
बढ़ाएंगे.
Advertisement
मनमोहन ने कहा, 'सूचना का अधिकार एक ऐतिहासिक कानून है. इसके लिए कांग्रेस
पार्टी और उसकी अध्यक्ष (सोनिया गांधी) को पीढ़ियों तक याद किया जाएगा.'
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि वह अपने आचरण में ईमानदारी का उच्च आदर्श रखते हैं. मनमोहन सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा, 'मैं नहीं समझता कि मेरी देख-रेख में भ्रष्टाचार का कोई विस्फोट हुआ है.' उन्होंने कहा, 'मैंने अपने आचरण में ईमानदारी का उच्च आदर्श बनाए रखा है और मैंने व्यवस्था में भी ईमानदारी को इस स्तर पर ले जाने की कोशिश की है.' ज्ञात हो कि मनमोहन सिंह पर राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार और 2जी घोटाले को नजरअंदाज करने का आरोप रहा है. प्रधानमंत्री ने आलोचना के लिए मीडिया को बधाई दी, लेकिन यह भी कहा कि मीडिया को कुछ संतुलित रहना चाहिए और मुद्दों की रिपोर्टिग में थोड़ी समझदारी से काम करना चाहिए. मनमोहन ने कहा कि संप्रग सरकार द्वारा लाए गए- सूचना का अधिकार कानून, सार्वजनिक खरीदी विधेयक, व्हिस्टलब्लोवर्स विधेयक, लोकपाल विधेयक और न्यायिक जवाबदेही विधेयक जैसे कानून सरकार में हर स्तर पर ईमानदारी का स्तर बढ़ाएंगे. मनमोहन ने कहा, 'सूचना का अधिकार एक ऐतिहासिक कानून है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी और उसकी अध्यक्ष (सोनिया गांधी) को पीढ़ियों तक याद किया जाएगा.'