scorecardresearch
 

रोमनी ने ओबामा से कहा: बोरिया बिस्तर समेट लो

राष्ट्रपति पद के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा कि वह अपना ‘बोरिया बिस्तर समेटना शुरू कर दें’. उन्होंने विश्वास जताया है कि वह नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में ओबामा को कड़ी टक्कर देंगे.

Advertisement
X
मिट रोमनी और बराक ओबामा
मिट रोमनी और बराक ओबामा

राष्ट्रपति पद के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा कि वह अपना ‘बोरिया बिस्तर समेटना शुरू कर दें’. उन्होंने विश्वास जताया है कि वह नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में ओबामा को कड़ी टक्कर देंगे.

65 वर्षीय रोमनी ने एबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘बोरिया बिस्तर बांधना शुरू कर दो, मैं यही कहना चाहूंगा.’ उनसे पूछा गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए उनका क्या संदेश है. उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से हमारे बेहद भिन्न विचार हैं. राष्ट्रपति.... मुझे पक्का विश्वास है कि और चार साल चाहते होंगे.’

रोमनी ने कहा कि ओबामा की नीतियों से अमेरिकी लोगों को फायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा, ‘उनसे रोजगार हासिल करने में मदद नहीं मिली. उनसे आय बढ़ाने में मदद नहीं मिली और उनसे खरबों डालर का कर्ज बढ़ गया.’ उन्होंने कहा, ‘वे अमेरिका को गलत दिशा में ले गए और अब यह हमारे लिए अवसर है कि हम स्वतंत्रता और अवसरों के सिद्धांतों की ओर लौटें जिनके चलते यह राष्ट्र आज यहां तक पहुंचा है.’

Advertisement

उनकी पत्नी ऐन रोमनी ने भी ओबामा के लिए अपने संदेश में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मिट का समय है. अब हमारी बारी है.’ रोमनी ने कहा, ‘हम अमेरिका को तरक्की और धन संपदा के आधार पर नहीं बांटते. भगवान की निगाह के नीचे हम एक राष्ट्र हैं. यह ऐसा समय है जब विभिन्न पृष्ठभूमियों और विभिन्न प्रकार के अनुभव रखने वाले लोगों को एकजुट होना चाहिए. मैं यह मानता हूं कि मेरे और राष्ट्रपति ओबामा के बीच जो प्रतिस्पर्धा है उसमें मैं कहीं अधिक योग्य हूं.’

Advertisement
Advertisement