scorecardresearch
 

क्लार्क ने पोंटिंग को बाहर करने में भूमिका स्वीकार की

आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने स्वीकार किया कि उन्होंने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को आस्ट्रेलिया की वनडे क्रिकेट टीम से बाहर करने में भूमिका निभाई क्योंकि वह चयन पैनल का हिस्सा थे.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क

आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने स्वीकार किया कि उन्होंने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को आस्ट्रेलिया की वनडे क्रिकेट टीम से बाहर करने में भूमिका निभाई क्योंकि वह चयन पैनल का हिस्सा थे.

क्लार्क को हालांकि विश्वास है कि इसके बावजूद इस अनुभवी बल्लेबाज के साथ उनकी दोस्ती बरकरार रहेगी. चयन पैनल ने 2015 विश्व कप के लिए टीम तैयार कराने के इरादे के साथ इस हफ्ते पोंटिंग के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कैरियर का लगभग अंत कर दिया और क्लार्क ने कहा कि वह निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा थे.

क्लार्क ने स्वीकार किया, ‘शत प्रतिशत रूप से मैं चयन पैनल का हिस्सा था.’ उन्होंने कहा, ‘यह अब कप्तान के काम का हिस्सा है. हमने एक पैनल के रूप में यह फैसला किया है. महान रिकी पोंटिंग का हमारे लिए मैदान पर नहीं होना मुश्किल लम्हा है लेकिन हमने यही फैसला किया है.

बेशक हमने एक पैनल के रूप में 2015 विश्व कप के बारे में बात की. मैं 100 प्रतिशत इस प्रक्रिया का हिस्सा था.’ चयन समिति ने 37 वर्षीय पोंटिंग को लेकर धर्य गंवा दिया है जो श्रीलंका और भारत की मौजदूगी वाली त्रिकोणीय श्रृंखला की पांच वनडे पारियों में 3.6 के औसत से सिर्फ 18 रन बना पाए हैं.

Advertisement

क्लार्क ने हालांकि उम्मीद जताई कि पोंटिंग को आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर करने का फैसला करने वाले पैनल में उनकी भूमिका के कारण इस पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान के साथ उनकी दोस्ती प्रभावित नहीं होगी. पोंटिंग हालांकि आस्ट्रेलिया के अप्रैल में होने वाले वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे के दौरान टीम में वापसी कर सकते हैं.

पोंटिंग को विदाई मैच दिया जाएगा या नहीं इस पर भी काफी बहस हो रही है लेकिन क्लार्क ने कहा कि यह सोचने का कोई कारण नहीं है कि इस पूर्व कप्तान ने आस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतिम मैच खेल लिया है.

क्लार्क ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि वह अभी काफी टेस्ट क्रिकेट खेलेगा. इसलिए रिकी को आस्ट्रेलिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए काफी समय मिलने वाला है.’

Advertisement
Advertisement