मेघालय में एक प्रमुख राजमार्ग पर रविवार को हुए भारी भूस्खलन के कारण पूर्वोत्तर के राज्यों मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर के कुछ हिस्से तथा दक्षिणी असम देश के बाकी हिस्सों से कट गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी रविवार को दी.
भारी बारिश के बाद असम की सीमा से लगते पूर्वी मेघालय के जैन्तिया हिल्स जिले सोनापुर और तोंगसेंग में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 भूस्खलन के कारण बंद हो गया. सड़क में बनी खाई को हालांकि बड़े-बड़े पत्थरों से भरा जा रहा है.
ज्ञात हो कि मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 150 किलोमीटर दूर सोनापुर और तोंगसेंग इलाकों में सबसे अधिक भूस्खलन होता है. इन इलाकों को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 40 शिलांग और असम के मुख्य शहर गुवाहाटी से जोड़ता है. इसलिए ये इलाके शेष भारत के द्वार माने जाते हैं.
जैन्तिया हिल्स के जिलाधिकारी पीटर एस. दखार ने कहा, 'इस बड़े सम्पर्क मार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए हमारे कामगार दिन-रात काम कर कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर दबाव दिया गया है कि वे सड़क से मलबा को हटाने के लिए आधुनिक मशीनों का प्रबंध करें.
उल्लेखनीय है कि भूस्खलन से प्रभावित सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों यात्री वाहन और आवश्यक वस्तुओं से भरे ट्रक रुके पड़े हैं.