राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के कारण पानी भरने से आम लोगों को यातायात में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
दिल्ली में गुरूवार दोपहर को करीब 1:30 बजे से भारी बारिश के कारण आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन और विकास मार्ग समेत अनेक इलाकों में पानी भर गया, जिससे यातायात में दिक्कत आयी. इसके अलावा लक्ष्मी नगर, संसद मार्ग, आईटीओ एवं अन्य क्षेत्रों से भी जलभराव के समाचार प्राप्त हुये. बारिश के कारण राजधानी का न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस था. राजधानी में बुधवार से आज सुबह 8:30 बजे तक 0.2 मिलिमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी. राजधानी में पिछले चार दिनों से मानसून की बारिश हो रही है.
मानसून ने शुक्रवार शाम को दिल्ली में दस्तक दी थी. जबकि इसके 29 जून को यहां पहुंचने का अनुमान लगाया गया था. पिछले साल मानसून 26 जून को यहां पहुंचा था.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है और तापमान 33 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपासस रहने की भविष्यवाणी की है.