scorecardresearch
 

लैला खान मर्डर केसः सौतेला पिता पुलिस हिरासत में

मुंबई की एक अदालत ने लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकवादी और बॉलीवुड की लापता अभिनेत्री लैला खान के सौतेले पिता, परवेज टाक को सोमवार को 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Advertisement
X
लैला खान
लैला खान

मुंबई की एक अदालत ने लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकवादी और बॉलीवुड की लापता अभिनेत्री लैला खान के सौतेले पिता, परवेज टाक को सोमवार को 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

अभियोजन पक्ष के अनुसार, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा अब टाक से पूछताछ करेगी कि उसने लैला खान और उसके अन्य पारिवारिक सदस्यों को अगवा करने के बाद कहां रखा था और क्या उसने उनकी हत्या कर दी है.

अपराध शाखा के अधिकारियों का एक दल रविवार देर शाम टाक को आगे की पूछताछ के लिए मुंबई ले आया था.

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने लैला को रहस्यमय तरीके से लापता होने के मामले में आगे की पूछताछ के लिए शनिवार को टाक को मुंबई पुलिस को सौंप दिया था.

पुलिस ने शनिवार को जम्मू में किस्तवाड़ की एक अदालत से टाक को मुंबई लाने की अनुमति हासिल कर ली थी.

किस्तवाड़ कस्बे में लैला का वाहन पाए जाने के बाद टाक को 21 जून को गिरफ्तार कर लिया गया था. टाक किस्तवाड़ का निवासी है.

Advertisement

पूछताछ के दौरान टाक ने बताया कि लैला और उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों की हत्या की जा चुकी है और उनके शव मुंबई के पास किसी स्थान पर ठिकाने लगा दिए गए हैं.

लैला के पिता नादिर पटेल ने मुंबई के ओशिवरा पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. शिकायत में कहा गया है कि टाक और उसके साथी आसिफ शेख ने कथितरूप से लैला और उसके पारिवारिक सदस्यों का अपहरण कर लिया था.

Advertisement
Advertisement