scorecardresearch
 

'अभिनेत्री लैला खान की हो चुकी है मौत'

लापता पाकिस्‍तानी अभिनेत्री लैला के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले में एक आरोपी परवेज टाक के मुताबिक, लैला खान और उसके पूर परिवार की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
लैला खान
लैला खान

लापता पाकिस्‍तानी अभिनेत्री लैला के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले में एक आरोपी परवेज टाक के मुताबिक, लैला खान और उसके पूर परिवार की मौत हो चुकी है.

पुलिस की पूछताछ में परवेज टाक ने तीन लोगों पर आरोप लगाए हैं. परवेज ने मामले में अफगान खान, सोनू, आसिफ पर आरोप लगाए हैं. परवेज का यह भी कहना है कि इन सभी ने खुद उसे भी जान से मारने की धमकी दी थी.

इससे पहले, पाकिस्तानी मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान और उनके परिवार के गुमशुदा होने के लगभग डेढ़ साल बाद मुंबई पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया. इन दो लोगों में लैला का एक पारिवारिक मित्र भी शामिल है जो इस समय जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में है.

पुलिस के मुताबिक, लैला के पिता नादिर पटेल की शिकायत पर ओशिवारा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था और मामले की जांच अब मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के हवाले कर दिया गया है.

Advertisement

परवेज टाक और आसिफ शेख पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 365 (गलत रूप से और छिपे हुए मकसद के साथ अपहरण कर व्यक्ति को कैद में रखना) और 34 (आम इरादे के साथ कई लोगों द्वारा मिलकर कोई अपराध करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

परवेज इस समय जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में है. पुलिस ने कहा कि अपराध शाखा जल्द ही इन लोगों की हिरासत के लिए संबंधित अदालत में अपनी करेगी.

पुलिस के अनुसार इन दोनों ने लैला समेत उनके परिवार के छह सदस्यों का फरवरी में लैला के ओशिवारा स्थित फ्लैट से कथित तौर पर अपहरण कर लिया. अपहृत लोगों में लैला, उनकी मां, उनकी बड़ी बहन, जुड़वा बच्चे और एक संबंधी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement