कांग्रेस की मुम्बई इकाई के प्रमुख कृपाशंकर सिंह ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने यह कदम तब उठाया जब बम्बई उच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार के मामलों में उन पर अभियोग चलाने का आदेश दिया.
सिंह ने अदालत का आदेश आने के कुछ ही घंटों बाद इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा अंतिम निर्णय के लिए पार्टी आला कमान को भेज दिया गया है. पार्टी के एक पदाधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, 'औपचारिक घोषणा नई दिल्ली से होने की संभावना है.'
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण इस समय नासिक में हैं. मीडियाकर्मियों ने जब पार्टी के मुम्बई प्रमुख के खिलाफ अदालत के फैसले पर उनकी टिप्पणी मांगी तो उन्होंने भी संकेत दिया कि सिंह ने पद छोड़ दिया है.