मधु कोड़ा से रिश्तों पर नाम उछलने के बाद मुंबई कांग्रेस के नेता कृपाशंकर सिंह के खिलाफ दो पैन कार्ड रखने का मामला सामने आया है. जबकि कानूनन एक ही पैन कार्ड होना चाहिए. इस मामले की जांच की जा रही है.
कृपाशंकर के खिलाफ एमएनएस का हंगामा
दो-दो पैनकार्ड रखने के मामले में फंसे मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पोस्टर वार छेड़ दिया है. पार्टी कार्यकर्ता जगह-जगह पोस्टर लगा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि कृपाशंकर सिंह को उनके जुर्म की क्या सजा मिली है?
दो-दो पैन कार्ड है कृपाशंकर के पास
कृपाशंकर सिंह, नाम वही, पहचान भी वही, लेकिन पैन कार्ड के नंबर दो अलग अलग. साल 2004 में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी दाखिल करते वक्त कृपाशंकर सिंह ने जो पैन कार्ड नंबर दिया वो है AVAPS 1485 L , लेकिन इस साल महाराष्ट्र में चुनाव के लिए जो पर्चा कृपाशंकर सिंह की तरफ से दाखिल किया गया, उसमें पैन नंबर दूसरा था. वह पैन नंबर है- CFYPS 989 P. कानूनन भारत में कोई भी आदमी एक ही पैन कार्ड रख सकता है.
जांच में लगा इनकम टैक्स महकमा
इतना ही नहीं, इस बार जो पैन कार्ड नंबर कृपाशंकर सिंह के पर्चे में है, वो नंबर भी तो गलत है. इस बार वाला नंबर है - CFYPS 989 P. पैन कार्ड पर अंग्रेजी के पांच अक्षरों के बाद तीन नहीं, बल्कि चार अंक होते हैं, लेकिन कृपाशंकर सिंह के इस बार के पैन में तीन ही अंक हैं. खैर कृपाशंकर सिंह तो इस मसले पर बोलने को तैयार नहीं, लेकिन इनकम टैक्स महकमा जांच में लग गया है कि दो पैन कार्ड का चक्कर क्या है.