संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइन्स का संकट और गहराता जा रहा है. मंगलवार को एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या ने धमकी दी है कि वह कंपनी को बंद कर देंगे.
माल्या ने नाराज इंजीनियर और पायलटों को तुरंत पर काम लौटने को कहा है. एयरलाइन्स के इंजीनियर और पायलट आज विजय माल्या से मिलने गए थे. उसी दौरान माल्या ने नाराज कर्मचारियों के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए कहा कि अभी केवल पायलटों को एक महीने की सेलरी मिलेगी और इंजीनियरों को अभी सेलरी नहीं दिया जाएगा.
इससे पहले किंगफिशर के नाराज कर्मचारियों ने डेडलाइन दी थी जो आज शाम 8 बजे खत्म हो जाएगी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कंपनी उन्हें सेलरी नहीं देगी तो वह हड़ताल पर चले जाएंगे. हालांकि उस अल्टीमेटम को कर्मचारियों ने वापस ले लिया है.
कंपनी ने पिछले दिसंबर से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया है. कर्मचारियों ने 20 अप्रैल तक सभी बकाया भुगतान करने की मांग की है.