scorecardresearch
 

बेपर्दा हुआ करदाशियां का हुस्न

रियलिटी स्‍टार कोल करदाशियां का हुस्न एक टेलीविजन शो पर बेपर्दा होता रहा और बेपरवाह अदाकारा को इसकी भनक तक नहीं हुई.

Advertisement
X

रियलिटी स्‍टार कोल करदाशियां का हुस्न एक टेलीविजन शो पर बेपर्दा होता रहा और बेपरवाह अदाकारा को इसकी भनक तक नहीं हुई.

अस मैगजीन के मुताबिक, 26 साल की सोशलाइट अपनी बहन कर्टनी के साथ टीवी पर साक्षात्कार दे रही थीं. करदाशियां की काले रंग की महीन टॉप कब हौले से सरक गई, उन्हें मालूम भी न हुआ.

साक्षात्कार के चार मिनट गुजर जाने के बाद भी न उन्हें, न उनकी बहन और न ही शो के प्रस्तोता को इसकी खबर हुई. हां, जल्द ही इंटरनेट उनकी इस तस्वीर से भर गया.

करदाशियां ने बाद में ट्वीट किया, ‘मेरी मां ने मुझे फोन पर बताया कि मेरी वह भूल पूरे इंटरनेट पर छायी हुई है. किसे मालूम था कि यह इतना खास था.? ’

Advertisement
Advertisement