तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगी, जहां वे एनसीटीसी पर होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगी.
राजधानी दिल्ली में इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करने वाले हैं.
संप्रग सहयोगी ममता बनर्जी सहित कई मुख्यमंत्रियों ने केंद्र के प्रस्तावित राष्ट्रीय अपराध रोधी केंद्र का विरोध किया है, जिसके बाद केंद्र ने इस मुद्दे पर पांच मई को इस बैठक का आयोजन किया है.