पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह पांच मई को राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र (एनसीटीसी) पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगी.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं यहां से चार मई को रवाना हो रही हूं ताकि अगले दिन एनसीटीसी पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा ले सकूं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मेरी मुलाकात का भी कार्यक्रम निर्धारित है. गौरतलब है कि गत 16 अप्रैल को दिल्ली में आंतरिक सुरक्षा पर हुई मुख्यमंत्रियों की बैठक में ममता ने हिस्सा नहीं लिया था.