पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि मुंबई हमलों की साजिश रचने के आरोपी हाफिज सईद के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं.
सूत्रों के अनुसार गिलानी ने कहा है कि यदि सईद को गिरफ्तार किया जाता है तो वह अदालत से रिहा हो जाएगा. अदालत में अधिक सबूत पेश करने की आवश्यकता होगी. आप जानते हैं कि पाकिस्तान में न्यायपालिका पूरी तरह स्वतंत्र है.
लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सईद पर 2008 के मुंबई हमले की साजिश रचने का आरोप है. अमेरिका ने उस पर एक करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की है.