विदेश मंत्रालय ने लंदन में अपनी पत्नी से मारपीट करने के आरोपी वरिष्ठ राजनयिक अनिल वर्मा को तत्काल प्रभाव से तबादला कर भारत बुला लिया है और वह कार्रवाई का सामना कर सकते हैं.
1986 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी और भारतीय उच्चायोग में तीसरे दर्जे के राजनयिक वर्मा उस समय परेशानी में आ गये जब 11 दिसंबर को उनके पड़ोसियों ने खून में लथपथ उनकी पत्नी को चिल्लाते हुए देखा.जब पुलिस पहुंची तो 45 वर्षीय वर्मा ने राजनयिक छुट के तहत कार्रवाई नहीं करने को कहा.
सूत्रों ने बताया कि वर्मा का तत्काल प्रभाव से दिल्ली तबादला कर दिया गया है और वह कार्रवाई का सामना कर सकते हैं जो उनके खिलाफ कार्रवाई हमलों के आरोपों में की गयी जांच के नतीजों पर निर्भर करेगी.
जब लंदन में विदेश मंत्रालय के दिशानिर्देशों के बारे में जानने का प्रयास किया गया तो भारतीय उच्चायोग ने कहा कि इस स्तर पर हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी. वर्मा से भी इस बारे में बातचीत नहीं हो सकी.
डेली मेल की खबर के अनुसार लंदन में भारतीय उच्चायोग में आर्थिक मामलों के प्रभारी वर्मा ने पिछले महीने गरमागरम बहस के बाद पत्नी पर कथित रूप से हमला किया था.