scorecardresearch
 

बेटे के साथ छिपकर रह रही भारतीय राजनयिक की पत्नी

लंदन में सरकारी निवास पर भारतीय राजनयिक अनिल वर्मा ने अपनी पत्नी की कथित रूप से पिटाई की जिसके बाद वह अपनी जान को पेश खतरे के चलते अपने पांच साल के बेटे के साथ किसी सुरक्षित स्थान पर छिपकर रह रही हैं. अनिल वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने लंदन स्थित आधिकारिक निवास में अपनी पत्नी के साथ मारपीट की.

Advertisement
X

लंदन में सरकारी निवास पर भारतीय राजनयिक अनिल वर्मा ने अपनी पत्नी की कथित रूप से पिटाई की जिसके बाद वह अपनी जान को पेश खतरे के चलते अपने पांच साल के बेटे के साथ किसी सुरक्षित स्थान पर छिपकर रह रही हैं. अनिल वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने लंदन स्थित आधिकारिक निवास में अपनी पत्नी के साथ मारपीट की.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार परोमिता वर्मा ने इस घटना के बाद घर छोड़ दिया है और उन्हें अपनी जान का खतरा सता रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक परोमिता ने आशंका जताई है कि उन्हें जबरन भारत भेजा जा सकता है. इस आशंका के मद्देनजर उन्होंने मानवीय आधार पर ब्रिटेन में रहने के लिए आवदेन किया है.

पश्चिम बंगाल काडर के आईएएस अधिकारी अनिल वर्मा ब्रिटेन स्थित भारतीय उच्चायोग में तीसरे वरिष्ठतम राजनयिक और मंत्री (आर्थिक) हैं.

Advertisement

खबर है कि जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने राजनयिक विशेषाधिकारों की चर्चा की है और कहा है कि उनके खिलाफ अभियोजन नहीं चलाया जा सकता है. उनपर आरोप है कि दिसंबर में उन्होंने अपनी पत्नी से मारपीट की थी.

Advertisement
Advertisement