भारत ने पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कांपलेक्स में खेले गये पहले महिला विश्वकप कबड्डी के फाइनल मैच में ईरान को 25-19 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया है.
कप्तान ममता पुजारी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही खिताब की प्रबल दावेदार लग रही थी, जिसने मैच में शुरू से ही ईरान की महिला टीम पर दबदबा बनाये रखा और खिताब अपनी झोली में डाला.
राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने फाइनल के बाद विश्व कप ट्राफी विजेता टीम को सौंपी. टीम के सदस्यों को स्वर्ण पदक दिया गया, जबकि उपविजेता ईरान के टीम के सदस्यों ने रजत पदक प्राप्त किया.
वहीं जापान और थाईलैंड के सदस्यों के कांस्य पदक प्रदान किया गया.