scorecardresearch
 

पाक पर नहीं होने देंगे अमेरिकी ड्रोन हमले: इमरान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई, तो वह अमेरिकी ड्रोन हमले रोकेगी.

Advertisement
X
इमरान खान
इमरान खान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई, तो वह अमेरिकी ड्रोन हमले रोकेगी.

समाचार पत्र 'डॉन' ने इमरान के हवाले से लिखा है, 'पार्टी देश को अमेरिकी दासता से मुक्त करेगी और अमेरिकी ड्रोन विमानों को निशाना बनाया जाएगा. हमारी पार्टी अमेरिका को पाकिस्तान पर ड्रोन हमले नहीं करने देगी.'

इमरान खान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी में शुक्रवार को एक रैली को सम्बोधित कर रहे थे.

इमरान ने कहा कि जो लोग सत्ता में हैं, उन्हें यहां जारी ड्रोन हमलों पर शर्मिदा होना चाहिए. इन ड्रोन हमलों से पाकिस्तान की सम्प्रभुता को नुकसान पहुंचा है और मासूम लोग मारे गए हैं.

इमरान ने घोषणा की, 'हम भीख नहीं मांगेंगे, ऋण नहीं लेंगे और हम अपना कोष उत्पन्न करेंगे.'

Advertisement
Advertisement