scorecardresearch
 

आईपीएल-5: आज लगेगी खिलाड़ियों की बोली

आईपीएल के पांचवें सीजन के लिए आज लगेगी खिलाड़ियों की बोली. इस बार दांव पर हैं  144 खिलाड़ी..सूत्रों के मुताबिक इसमें भारत के सिर्फ आठ खिलाड़ी है.

Advertisement
X

आईपीएल के पांचवें सीजन के लिए आज लगेगी खिलाड़ियों की बोली. इस बार दांव पर हैं  144 खिलाड़ी..सूत्रों के मुताबिक इसमें भारत के सिर्फ आठ खिलाड़ी है.

आईपीएल के जानकारों के मुताबिक इस बार ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेल रहे रवींद्र जडेजा पर सबसे ज्यादा पैसा लग सकता है. तेज गेंदबाज विनय कुमार पर भी अच्छी बोली लग सकती है.
वहीं न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम भी इस बार मोटी कमाई कर सकते हैं जबकि वेटरन वीवीएस लक्ष्मण के बिकने पर शक है. मुमकिन है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी इस आईपीएल से भी बाहर ही रहे.

इस साल आईपीएल-5 के लिए हर टीम के पास खिलाड़ियों की संख्या 30 से बढ़ा कर 33 करने की अनुमति दे दी गई है लेकिन उन्हें इस साल सिर्फ 20 लाख डॉलर खर्च करने की अनुमति है.आईपीएल के जानकारों का कहना है कि हो सकता है कि ज्यादातर खिलाड़ी बिना बिके ही रह जाएं.

Advertisement
Advertisement