scorecardresearch
 

विधेयक खराब था, इसलिए फाड़ी प्रति: राजनीति प्रसाद

राज्‍यसभा में सरकारी लोकपाल बिल की कॉपी फाड़ने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सदस्य राजनीति प्रसाद ने कहा है कि लोकपाल विधेयक 'खराब' था, इसलिए उन्होंने इसकी प्रति फाड़ दी.

Advertisement
X
संसद
संसद

राज्‍यसभा में सरकारी लोकपाल बिल की कॉपी फाड़ने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सदस्य राजनीति प्रसाद ने कहा है कि लोकपाल विधेयक 'खराब' था, इसलिए उन्होंने इसकी प्रति फाड़ दी. प्रसाद ने कहा, 'मैं बिल फाड़ा क्योंकि वह खराब था और सांसदों के खिलाफ था.

हम एक ऐसे विधेयक को पारित करने वाले थे जो हमारे ही खिलाफ था.' प्रसाद ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया वह स्वाभाविक कार्रवाई थी. राज्यसभा में अपने भाषण में उन्होंने कहा था कि राजद विधेयक को मौजूदा स्वरूप में सदन में पारित नहीं होने देगा. उन्होंने कहा, 'मैंने वही किया जो सही था. हम विधेयक पर पूरी रात चर्चा के लिए तैयार थे, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.'

प्रसाद ने प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मामलों के राज्यमंत्री वी. नारायणसामी के हाथ से विधेयक की प्रति छीनकर फाड़ दी थी. इस घटना को देखकर उनके साथी सांसद और टीवी पर बहस देख रहे लोग आवाक रह गए.

Advertisement
Advertisement