दिल्ली में वित्त मंत्रालय के दफ्तर में गुरुवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई. वित्त मंत्रालय का दफ्तर संसद भवन के पास है. दमकल की सात गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
आग से वित्त मंत्रालय के दफ्तर की कई फाइलें जलकर खाक हो गईं हैं. इनमें कुछ अहम दस्तावेज भी हो सकते हैं.
फिलहाल कौन-कौन से दस्तावेज आग की भेंट चढ़े हैं इसका ठीक-ठीक अंदाजा जांच के बाद ही चल पाएगा. आग की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया लेकिन अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट आग की वजह हो सकती है.