scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोपों पर यकीन करना बेहद मुश्किल: हेगड़े

उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े ने कहा है कि टीम अन्ना की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों पर यकीन करना बेहद मुश्किल है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: टीम अन्‍ना के साथ संतोष हेगड़े
फाइल फोटो: टीम अन्‍ना के साथ संतोष हेगड़े

उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े ने कहा है कि टीम अन्ना की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों पर यकीन करना बेहद मुश्किल है.

हालांकि, खुद भी टीम अन्ना के सदस्य संतोष हेगड़े ने स्पष्ट किया कि यदि कोई ऐसे दस्तावेज हैं, जिनसे किसी तरह की अनियमितता की बात साबित होती है, तो मामले की जांच करायी जानी चाहिए.

संतोष हेगड़े ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को इतने सालों तक देखने के बाद उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर यकीन करना मेरे लिए बेहद मुश्किल है. हालांकि, यदि किसी ने कहा है कि यह एक दस्तावेजी रूप में है, तो मेरा मानना है कि इसकी जांच होनी चाहिए.’

कर्नाटक के लोकायुक्त रहे हेगड़े की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है, जब प्रधानमंत्री ने यह बयान दिया था कि कोयले के ब्लॉक के आवंटन के मामले में उनके खिलाफ लगाए गए आरोप यदि साबित हो गए तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

संतोष हेगड़े ने कहा कि वकील प्रशांत भूषण ने पाया है कि सीएजी रिपोर्ट और कोयला मंत्रालय की ओर से दिए गए मंतव्य सहित कई ऐसे दस्तावेज हैं, जिनमें नीलामी के बगैर कोयले के ब्लॉकों का आवंटन नहीं करने की सलाह दी गयी थी.

Advertisement
Advertisement