scorecardresearch
 

ED ने आदर्श हाउसिंग सोसायटी के सदस्यों को नोटिस जारी किये

प्रवर्तन निदेशालय ने विवादों से घिरी आदर्श हाउसिंग सोसायटी के सदस्यों को नोटिस जारी कर उनसे फ्लैटों की खरीदी के संबंध में भुगतान की जानकारी देने को कहा है.

Advertisement
X

प्रवर्तन निदेशालय ने विवादों से घिरी आदर्श हाउसिंग सोसायटी के सदस्यों को नोटिस जारी कर उनसे फ्लैटों की खरीदी के संबंध में भुगतान की जानकारी देने को कहा है.

प्रवर्तन निदेशालय ने काले धन को सफेद में बदलने और बेनामी धनांतरण के आरोपों में जांच शुरू कर दी है. इससे पहले बंबई उच्च न्यायालय ने सीबीआई से जानकारी मिलने के बावजूद घोटाले में जांच शुरू नहीं करने पर प्रवर्तन निदेशालय को आड़े हाथों लिया था. मामले में जांच सीबीआई पहले से कर रही है.

उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय को बेनामी धनांतरण के आरोपों में जांच शुरू नहीं करने पर फटकार लगाई थी.

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने कहा कि उसके बाद एजेंसी ने सोसायटी के सदस्यों को समन जारी कर उन्हें दक्षिण मुंबई की 31 मंजिला सोसायटी में फ्लैटों की खरीदी और भुगतान के तरीके के संबंध में जानकारी देने को कहा था.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि कुछ सदस्यों ने जहां जवाब दे दिया वहीं अन्य के जवाब का इंतजार है. सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये गये लोगों ने नोटिसों पर उत्तर दाखिल करने के लिए और समय मांगा है.

गिरफ्तार किये गये लोगों में सोसायटी के सचिव आरसी ठाकुर, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर एमएम वांचू, कांग्रेस के पूर्व विधान परिषद सदस्य कन्हैयालाल गिडवानी तथा मुंबई के पूर्व कलेक्टर प्रदीप व्यास शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement