scorecardresearch
 

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज

उत्तराखंड में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के तैयारियों की समीक्षा के लिये मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, चुनाव आयुक्त बीएस सम्पथ तथा एचएस ब्रह्मा बुधवार को देहरादून के दौरे पर आ रहे हैं.

Advertisement
X
चुनाव की सुगबुगाहट
चुनाव की सुगबुगाहट

उत्तराखंड में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के तैयारियों की समीक्षा के लिये मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, चुनाव आयुक्त बीएस सम्पथ तथा एचएस ब्रह्मा बुधवार को देहरादून के दौरे पर आ रहे हैं.

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी ने बताया कि केन्द्रीय चुनाव आयोग की टीम बुधवार को देहरादून पहुंचेगी तथा चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगी.

उन्होंने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य दोनों चुनाव आयुक्त देहरादून के सचिवालय परिसर में राज्य के आला अफसरों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके अतिरिक्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से भी विस्तार से बातचीत की जायेगी.

रतूडी ने बताया कि चुनाव सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद वह मीडियाकर्मियों से भी बातचीत करेंगे. राज्य में अगले वर्ष के शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसकी चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है.

इस बीच उत्तराखंड में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी ने भी आधिकारिक रूप से अपनी चुनाव तैयारी शुरू करते हुये 15 सदस्यीय चुनाव समिति के गठन की घोषणा कर दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि पार्टी ने चुनाव की तैयारी के तहत विभिन्न जिलों में चुनाव समितियों को गठन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर उनकी अध्यक्षता में गठित चुनाव समिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों में भुवन चंद्र खंडूरी, भगत सिंह कोशियारी तथा नित्यानंद स्वामी के अतिरिक्त पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी को शामिल किया गया है.
उन्होंने बताया कि राज्य समिति के अन्य नेताओं में पूरन चंद्र शर्मा, धन सिंह रावत, नरेश बंसल, महारानी मालाराज्य लक्ष्मीशाह, बलराज पासी, अजय टम्टा, कुसुम कण्डवाल तथा श्यामवीर सैनी को शामिल किया गया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि चुनाव समिति की कमान उन्होंने अपने पास ही रखी हुई है. उन्होंने बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बच्ची सिंह रावत के संयोजन में गठित 13 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति तथा पांच सदस्यीय वित्त समिति द्वारा अपना कार्य शुरू कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि चुनाव घोषणा पत्र समिति में बची सिंह रावत को संयोजक तथा दो मंत्रियों प्रकाश पंत तथा त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भी सदस्य के रूप में नामित किया गया है.

इसके अतिरिक्त घोषणा पत्र समिति में भाजपा नेताओं में सुरेश जोशी, अजय भट्ट, एनएस भंडारी, तीरथ सिंह रावत, ज्योति प्रसाद गैरोला, विनोद उनियाल, रामकृष्ण रावत, सुरेश राठौर, तेजपाल सिंह पंवार तथा कर्नल सी एम नौटियाल को सदस्य नामित किया गया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चुनाव में वित्त सम्बन्धी मामलों की देखरेख के लिये एक वित्त समिति भी बनायी गयी है, जिसमें उनके अतिरिक्त विनय गोयल, मनोहरकांत ध्यानी, अनिल गोयल तथा वेदप्रकाश गुप्ता को सदस्य बनाया गया है.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.

Advertisement
Advertisement