scorecardresearch
 

28 जनवरी से 3 मार्च तक एक्जिट पोल पर प्रतिबंध

भारतीय चुनाव आयोग ने 28 जनवरी से लेकर पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की समाप्ति तक एक्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
X
एसवाई कुरैशी
एसवाई कुरैशी

भारतीय चुनाव आयोग ने 28 जनवरी से लेकर पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की समाप्ति तक एक्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है.

एक बयान में उत्तराखंड के मुख्य चुनाव आयुक्त राधा रातुड़ी ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के तहत भारतीय चुनाव आयोग ने अधिसूचित किया है कि 28 जनवरी 2012 के सुबह सात बजे से तीन मार्च 2012 को शाम पांच बजकर 30 मिनट तक कोई एक्जिट पोल करना या किसी भी एक्जिट पोल का परिणाम बताना प्रतिबंधित है.

गौरतलब है कि 28 जनवरी को मणिपुर में मतदान होना है, जो पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों का पहला दिन है और तीन मार्च मतदान का अंतिम दिन है. इस दिन गोवा और उत्तर प्रदेश में मतदान होना है.

रतुड़ी ने कहा कि प्रावधानों के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी चुनाव संबंधी आंकड़ों, किसी एक्जिट पोल या सर्वेक्षण का परिणाम दिखाना प्रतिबंधित होगा.

Advertisement
Advertisement