scorecardresearch
 

केजरीवाल को नहीं देंगे ब्‍योरा: दिग्विजय सिंह

कांग्रेस महासचिव ‌दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि हम चुनाव आयोग को सभी खर्चों का हिसाब देंगे. उन्होंने कहा हम हिसाब केजरीवाल को नहीं, चुनाव आयोग को देंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से नफरत करते हैं, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस महासचिव ‌दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि हम चुनाव आयोग को सभी खर्चों का हिसाब देंगे. उन्होंने कहा हम हिसाब केजरीवाल को नहीं, चुनाव आयोग को देंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से नफरत करते हैं, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.

इससे पहले टीम अन्‍ना के प्रमुख सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही टीम अन्ना ने चुनाव खर्च को लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की.

अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह से राहुल गांधी के हेलीकॉक्टर दौरों और बाकी खर्च को सार्वजनिक करने की मांग की.

केजरीवाल ने टि्वटर पर लिखा है कि जब दिग्विजय सिंह ने अन्ना के आंदोलन का हिसाब मांगा था तो टीम अन्ना ने 24 घंटे में खर्च का सारा ब्यौरा दे दिया था. अब दिग्विजय सिंह की बारी है। केजरीवाल ने बाकी दलों से भी ऐसा करने को कहा है.

Advertisement
Advertisement