scorecardresearch
 

शीला ने किया आतंकवाद निरोधी केंद्र का समर्थन

राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र (एनसीटीसी) के खिलाफ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लामबंद होने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को कहा कि यह केंद्र जनता के अधिकारों का अतिक्रमण नहीं करता.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र (एनसीटीसी) के खिलाफ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लामबंद होने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मंगलवार को कहा कि यह केंद्र जनता के अधिकारों का अतिक्रमण नहीं करता.

शीला ने एक कार्यक्रम से अलग संवाददाताओं से कहा, 'एनसीटीसी इस देश के नागरिकों की और पूरे देश की सुरक्षा की चिंता करता है. आतंकवाद निरोधी यह संस्था देश के नागरिकों के अधिकारों का अतिक्रमण नहीं करती.'

दीक्षित की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एनसीटीसी के खिलाफ आवाज बुलंद की है.

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व वाम शासित त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने भी इस केंद्र का विरोध किया है.

Advertisement
Advertisement