कीर्ति आजाद के इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाफ छेड़े गये अभियान को ‘सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का फंडा’ करार देते हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने इस पूर्व टेस्ट खिलाड़ी और उनका साथ देने वाले अन्य क्रिकेटरों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग की.
डीडीसीए खेल सचिव विनोद तिहारा ने अध्यक्ष अरुण जेटली को पत्र लिखकर आजाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिये कहा है. आजाद ने आईपीएल में गड़बड़ियों के खिलाफ हाल में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के बाहर धरना दिया था. इस बहाने उन्होंने डीडीसीए पर भी निशाना साधा था.
पूर्व क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना, विवेक राजदान और मनिंदर सिंह ने भी इसमें आजाद का साथ दिया था.
तिहारा ने अपने पत्र में लिखा है, ‘कीर्ति आजाद और निराश क्रिकेटरों का उनका गुट आईपीएल की आलोचना के बहाने बीसीसीआई और डीडीसीए के खिलाफ जहर उगल रहा है. उनकी भाषा, व्यवहार और झूठे आरोपों से क्रिकेट का नुकसान हो रहा है. असल में उनका नेता कीर्ति आजाद राजनीतिज्ञ है और उनकी ताजा भड़ास केवल सस्ती लोकप्रियता पाने का फंडा है.’
उन्होंने आजाद और उनका साथ देने वाले क्रिकेटरों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.