प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से उठाए जा रहे मुद्दों पर कांग्रेस चर्चा करने के लिए तैयार है, हालांकि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूपीए के घटक दल से मतभेदों पर कोई भी टिप्पणी करने के इनकार कर दिया.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम उनसे चर्चा कर रहे हैं.’ एनसीपी ने उसके द्वारा उठाए गए कुछ मुद्दों का समाधान नहीं होने पर सरकार से हटने की चेतावनी दी है. सरकार की कार्यप्रणाली बेहतर बनाने के लिए समन्वय समिति गठित करने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘हम मुद्दों पर एनसीपी से चर्चा के लिए तैयार हैं. राजनीति में आदान प्रदान होता है.’
सोनिया ने हालांकि इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं आपके किसी सवाल का जवाब नहीं दूंगी.’ उनसे कांग्रेस और एनसीपी के बीच उत्पन्न मतभेद और उनके समाधान होने की संभावना के बारे में पूछा गया था.
संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में नए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सोनिया और विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के बीच काफी बातचीत होती देखी गई. वह सुषमा के साथ संसद भवन स्थित अपने कक्ष में भी कुछ देर के लिए गई. दोनों कुछ देर वहां साथ रहे.