scorecardresearch
 

सर्द हवाओं के आगोश में उत्तर भारत, इलाहाबाद में आठ की मौत

उत्तर भारत में पड़ रही भारी सर्दी की वजह से जहां इलाहाबाद में आठ लोगों की मौत हो गई और वहीं कई राज्यों में स्कूलों को आठ जनवरी तक के लिये बंद कर दिया गया है. उधर, जम्मू कश्मीर राज्य के लेह कस्बे में जमा देने वाली ठंड के बीच पारा शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है.

Advertisement
X

उत्तर भारत में पड़ रही भारी सर्दी की वजह से जहां इलाहाबाद में आठ लोगों की मौत हो गई और वहीं कई राज्यों में स्कूलों को आठ जनवरी तक के लिये बंद कर दिया गया है. उधर, जम्मू कश्मीर राज्य के लेह कस्बे में जमा देने वाली ठंड के बीच पारा शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है.

इलाहाबाद में सात वषरे में पहली बार तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जिससे जिले में आठ लोगों की सर्दी से मौत हो गई. इसमें से गंगा के आस पास के पांच लोग शामिल हैं.

रेल सूत्रों ने बताया कि कोहरे की वजह से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है. कोहरे से प्रयागराज एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस और रीवा एक्सप्रेस निर्धारित समय से तीन से चार घंटे तक देरी से चल रही है.

Advertisement

कश्मीर में लेह कस्बे में तापमान शून्य से बीस डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है. हालांकि इलाके में न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हुई है.

लद्दाख समेत कश्मीर घाटी में सर्द हवाओं का दौर जारी है और लेह कस्बे में तापमान शून्य से 20 डिग्री नीचे तक पहुंच गया है . हालांकि अन्य इलाकों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी भी हुई है.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी के लेह में सबसे कम तापमान शून्य से 20.2 डिग्री सेल्सियस कम रिकार्ड किया गया जो कल की अपेक्षा 2.8 डिग्री ज्यादा है. घाटी के अन्य हिस्सों में रात के तापमान में मामूली वृद्धि हुई है. स्की रिसार्ट गुलमर्ग में तापमान शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस कम रिकार्ड किया गया जो कल की अपेक्षा 2.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.{mospagebreak}

दक्षिणी कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में तापमान शून्य से 7.7 डिग्री सेल्सियस कम रिकार्ड किया गया जो कल के माइनस 12.4 डिग्री सेल्सियस की तुलना में ज्यादा है.

जवाहर सुरंग के पास कश्मीर घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में तापमान माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जम्मू कश्मीर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर माइनस 4.1 डिग्री सेल्सियस हो गया.

राजधानी दिल्ली में भी कंपकपा देने वाली ठंड पड़ रही है और तापमान इस मौसम के सबसे कम 3.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जो सामान्य से तीन डिग्री नीचे है. राजधानी में सर्दभरी हवाओं का दौर जारी है.

Advertisement

दिल्ली में अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जो सामान्य से छह डिग्री नीचे है.

राजस्थान में भी कड़ाके की सर्दी से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, राज्य सरकार ने प्रदेश में जारी शीत लहर और जबदस्त ठंड को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों में आठ जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है, हालांकि जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, वह यथावत चलेंगी.

औद्योगिक नगरी कानपुर पूरी तरह ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. गरीब और बेघरों को सर्दी के कहर से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने अलाव और कंबल की व्यवस्था की है और प्राथमिक स्कूलों में आठ जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है. चन्द्रशेखर आजाद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग के अनिरूद्व दूबे ने बताया कि 2.8 सेल्सियस तापमान के साथ कल की रात कानपुर शहर की इस मौसम की सबसे सर्द रात थी. उन्होंने कहा कि अभी तापमान में और गिरावट आएगी क्योंकि उत्तराखंड से सर्द हवाओं का आना जारी है.{mospagebreak}

कड़ाके की ठंड को देखते हुये जिला प्रशासन ने कक्षा पांच तक के सभी स्कूलों को आठ जनवरी तक बंद करने के आदेश दिये हैं और जिलाधिकारी मुकेश मेश्राम का कहना है कि अगर सर्दी इसी तरह बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में स्कूलों को आगे भी बंद रखने पर विचार किया जा सकता है.

Advertisement

पंजाब और हरियाणा में भारी सर्दी का मौसम जारी है और न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है. घरे कोहरे की वजह से सामान्य मौसम प्रभावित हुआ है.

Advertisement
Advertisement