scorecardresearch
 

जबर्दस्त सर्दी की चपेट में उत्तर भारत

उत्तर भारत जबर्दस्त सर्दी की चपेट में हैं. देश की राजधानी दिल्ली तो जैसे कोहरे की राजधानी बन गई है. कोहरा इस वक्त भी राजधानी और एनसीआर के तमाम इलाकों में पसरा हुआ है, लेकिन कोहरे की मार सबसे ज्यादा पड़ी रात में, जब सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया.

Advertisement
X

उत्तर भारत जबर्दस्त सर्दी की चपेट में हैं. देश की राजधानी दिल्ली तो जैसे कोहरे की राजधानी बन गई है. कोहरा इस वक्त भी राजधानी और एनसीआर के तमाम इलाकों में पसरा हुआ है, लेकिन कोहरे की मार सबसे ज्यादा पड़ी रात में, जब सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया.

यही हाल दिल्‍ली से सटे नोएडा का रहा. नोएडा में भी रातभर कोहरा छाया रहा. कोहरे के चलते सड़क पर चलने को मजबूर लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरा इतना घना था कि सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा था.

लेकिन ये हाल सिर्फ दिल्ली औऱ एनसीआर का नही है. उत्तर भारत के कई शहरों में जन जीवन कंपकंपाती ठंड औऱ कोहरे की वजह से अस्त व्यस्त है. जानलेवा सर्दी में अब तक 169 लोग दम तोड़ चुके हैं. कुछ दिन पहले तक जिस सर्दी के लिए पूरा उत्तर भारत तरस रहा था वो अब कोहरे औऱ शीतलहर की भयानक चपेट में है. पारा औसत से काफी नीचे गिर गया है.

हिमालय से बह रही उत्तर पश्चिमी हवाओं ने सर्दी का मिजाज़ अचानक ऐसे बदला कि लोगों के लिए सर्दी और कोहरे की मार सह पाना बर्दाश्त के बाहर हो गया. शीतलहर का सबसे तीखा प्रकोप झेल रहा है उत्तर प्रदेश जहां 7 दिन से शीतलहर जारी है. और इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में दो दर्जन से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं. पटना में भी बुधवार को पारा अचानक 5 डिग्री नीचे चला गया और बिहार में सर्द हवाओं ने एक रात में 7 की जान ले ली. चंडीगढ़ और पंजाब में भी पारा औसत से तीन डिग्री नीचे गिरकर तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

उत्तर भारत की हड्डी जमाने वाली सर्दी की तकलीफ का अंदाजा गुरुवार सुबह का तापमान देखकर लगाया जा सकता है. लुढकते पारे से सबसे बुरा हाल श्रीनगर का है जहां आज सुबह साढे 5 बजे तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. शिमला में आज सुबह तापमान 6 डिग्री, अमृतसर में 4 डिग्री, आगरा में 8 डिग्री, दिल्ली में 10 डिग्री और पटना में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement