scorecardresearch
 

जब विग पहनकर पेरिस के मेट्रो में घूमीं कार्ला ब्रूनी...

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के बाद अब फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी का भी मानना है कि वे ‘सनसनीखेज पत्रकारिता’ करने वालों से बचने के लिए पेरिस के मेट्रो में और शहर के अन्य हिस्सों में विग पहनकर घूमती हैं.

Advertisement
X
कार्ला ब्रूनी
कार्ला ब्रूनी

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के बाद अब फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी का भी मानना है कि वे ‘सनसनीखेज पत्रकारिता’ करने वालों से बचने के लिए पेरिस के मेट्रो में और शहर के अन्य हिस्सों में विग पहनकर घूमती हैं.

44 वर्षीय कार्ला ने ‘नोउवेल ऑबजवतयूर’ पत्रिका को बताया, ‘मशूहर होना मुझे रोक नहीं सकता है, और वैसे भी मैं खुद को पूरी तरह बदल लेती हूं. एक विग पहनने के बाद मेट्रो में कोई मुझे पहचान नहीं पाया.’

उन्होंने बताया कि हाल ही में पेरिस में ‘मरीन संग्रहालय’ में सुरक्षा कर्मियों ने मेरे बैग की जांच की. जांच के दौरान उन्हें एक बार भी शक नहीं हुआ कि वह फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी की पत्नी के बैग की जांच कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement