कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर हमला बोला. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने माया सरकार पर घोटालों का आरोप लगाया.
अब तक 6 लोगों की जान ले चुके एनआरएचएम घोटाले के मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके पीछे जरूर कोई बड़ा रैकेट है और सीबीआई को इस मामले की जांच करनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिग्विजय ने कहा कि अगर यूपी में उनकी सरकार बनती है तो वे सभी गुनहगारों को सलाखों के पीछे डालेंगे.
उन्होंने अखिलेश यादव के मुस्लिमों को 18 प्रतिशत आरक्षण देने में कांग्रेस के समर्थन वाली बात की भी खिल्ली उड़ाई.
उन्होंने कहा कि अगर मुलायम सिंह ऐसी बात करते तो कोई बात ही नहीं थी, लेकिन अखिलेश जैसे पढ़े लिखे लोग ऐसी बातें करते हैं तो दुख होता है. उन्होंने संविधान में आरक्षण के लिए तय मापदंडों की बात कहकर अखिलेश की मांग को खारिज कर दिया.