scorecardresearch
 

टीम अन्‍ना पर चुनाव आयोग की पैनी नजर

मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने रविवार को कहा कि पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान समाजसेवी अन्ना हजारे के सहयोगियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी.

Advertisement
X
एस. वाई. कुरैशी
एस. वाई. कुरैशी

मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने रविवार को कहा कि पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान समाजसेवी अन्ना हजारे के सहयोगियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी.

एक पार्टी विशेष के खिलाफ अभियान का मुद्दा औचित्य का मुद्दा बन सकता है. एक टीवी चैनल से बातचीत में कुरैशी ने कहा, 'टीम अन्ना पर उसी तरह नजर रखी जाएगी, जैसे किसी भी अन्य व्यक्ति पर. अब तक उन्होंने चुनाव सम्बंधी किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है. उन्होंने यह नहीं कहा है कि 'एक्स' पार्टी के बजाय 'वाई' को वोट दें. उन्होंने केवल यह कहा है कि वे एक विशेष पार्टी का बहिष्कार करेंगे.'

कुरैशी ने कहा, 'हालांकि उन्‍होंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है, लेकिन हमने उन्हें बताया है कि उनके खिलाफ औचित्य का मामला बन सकता है.'

गौरतलब है कि मणिपुर, पंजाब, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश और गोवा विधानसभा के लिए 28 जनवरी से तीन मार्च, 2012 के बीच चुनाव होने हैं.

Advertisement
Advertisement