scorecardresearch
 

शिशुओं में मां से HIV संक्रमण रोक सकता है स्‍तनपान

वैज्ञानिकों ने कहा है कि मां के दूध में एक ऐसा विशेष कार्बोहाइड्रेट होता है, जो संक्रमित मां से उसके शिशु में एचआईवी के पहुंचने के खतरे को घटा देता है.

Advertisement
X
स्‍तनपान
स्‍तनपान

वैज्ञानिकों ने कहा है कि मां के दूध में एक ऐसा विशेष कार्बोहाइड्रेट होता है, जो संक्रमित मां से उसके शिशु में एचआईवी के पहुंचने के खतरे को घटा देता है.

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने अध्ययन के दौरान पाया कि मानव दूध ओलिगोसैक्राइड्स नामक कुछ बायोएक्टिव अवयव की उच्च मात्रा प्रसव के पश्चात मां से शिशुओं में एचआईवी को पहुंचने से रोक देती है.

सैन डिएगो चिकित्सा विद्यालय के बाल चिकित्सा विभाग के सहायक प्रोफेसर लार्स बोडे ने कहा, ‘विकासशील देशों में एचआईवी संक्रमित मां असमंजस में होती है कि वह अपने शिशुओं को स्तनपान कराए या नहीं.’

बोड और उनके सहयोगी यह जानने में जुटे थे कि स्तनपान करने वाले शिशुओं का एक बड़ा हिस्सा कई महीनों तक अपनी मां का दूध पीने के दौरान एचआईवी-1 के संपर्क में रहता है, लेकिन वह उसके गिरफ्त में नहीं आता.

यदि एंटीरेट्रोवायरल दवा नहीं भी दी जाए तो केवल 10 से 15 फीसदी शिशुओं में ही एचआईवी संक्रमित मां से एचआईवी संक्रमण होगा. यह अध्ययन अमेरिकन जर्नल क्लिनिकल न्यूट्रिशन में प्रकाशित हुआ है.

Advertisement
Advertisement