जब सुखी दाम्पत्य जीवन की बात आती है, तो माफ करने और भूल जाने से काम नहीं चलेगा और क्रोधित होकर वैवाहिक जीवन की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. यह बात एक मनोवैज्ञानिक ने अपने अध्ययन में पाई.
समाचार पत्र डेली मेल के मुताबिक टेनिसी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर जेम्स मैकनल्टी ने पाया कि माफ कर देने और भूल जाने से नाराजगी बढ़ जाती है. उसने कहा कि थोड़ी देर तक क्रोध झेलने से वैवाहिक जीवन को लम्बे समय के लिए सुखी बनाया जा सकता है.
मैकनल्टी ने कहा कि वैवाहिक जीवन में माफी के नकारात्मक परिणाम आ सकते हैं. वैवाहिक जीवन में ऐसे समय आ जाते हैं, जब साथी दूसरे साथी की हदों को पार कर जाता है. जैसे या तो एक साथी गृहस्थी के लिए पैसे कमाने के प्रति उदासीन हो, या फिर घरेलू जिम्मेदारियों के प्रति सजग नहीं हो. ऐसे में क्रोध से स्पष्ट संकेत दिया जा सकता है कि हदें क्या हैं, जिसे पार नहीं किया जाना चाहिए.
प्रोफेसर ने हालांकि कहा कि वैवाहिक सम्बंध में ऐसे किसी एक नियम के बारे में साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि यही काम करेगा.