scorecardresearch
 

नक्‍सलियों ने बीजेडी विधायक को किया अगवा

ओड़िशा के BJD विधायक झीना हिक्का को नक्सलियों ने अगवा कर लिया है. झीना हिक्का शुक्रवार रात से लापता थे और अब ये जानकारी मिल रही है कि इसके पीछे नक्सलियों का हाथ है.

Advertisement
X
झीना हिक्का
झीना हिक्का

ओड़िशा के BJD विधायक झीना हिक्का को नक्सलियों ने अगवा कर लिया है. झीना हिक्का शुक्रवार रात से लापता थे और अब ये जानकारी मिल रही है कि इसके पीछे नक्सलियों का हाथ है.

हिक्का कोरापुट के लक्ष्मीपुर से विधायक हैं. हिक्का को अगवा कर नक्सलियों ने 10 दिनों के अंदर दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. इससे पहले उन्होंने इटली के दो नागरिकों को अगवा कर लिया था और अभी तक नहीं छोड़ा है और अब ये अपहरण, जाहिर है ओड़िशा सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है.

कोरापुट के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर से विधायक झीना हिकाका जब कोरापुट से घर लौट रहे थे उस समय 50 से अधिक सशस्त्र माओवादियों ने उनकी गाड़ी तोयापुट के समीप रोकी.

उन्होंने बताया कि यहां से लगभग 40 किलो मीटर दूर माओवादियों ने बंदूक दिखा कर हिकाका को अगवा कर लिया और उन्हें लेकर नजदीक के जंगल में चले गये. विधायक के निजी सुरक्षा अधिकारी :पीएसओ: और वाहन चालक को छोड़ दिया गया.

Advertisement

कुमार ने बताया कि पीएसओ और चालक ने लक्ष्मीपुर पुलिस थाने में इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विधायक का पता लगाने के लिए प्रयास शुरू कर दिये गये हैं.

माओवादियों ने कंधमाल जिले से 14 मार्च को दो इतालवी नागरिकों को अगवा कर लिया था. उनकी रिहाई के लिए माओवादियों और सरकारी प्रतिनिधियों के बीच बातचीत जारी है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विद्रोहियों से हिंसा छोड़ने का आग्रह किया है.

इस बीच, इतावली बंधक संकट के हल के लिए माओवादियों के वार्ताकार बी डी शर्मा और दंडापानी मोहन्ती ने उनसे विधायक को तत्काल रिहा करने की अपील की है.

Advertisement
Advertisement