scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई बच्चे सोचते हैं, पेड़ों पर उगती है दही: सर्वे

प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले और शहरों में रह रहे अधिकांश आस्ट्रेलियाई बच्चे सोचते हैं कि कॉटन साक्स जानवरों से मिलती है और एक तिहाई का मानना है कि दही पेड़ों से मिलती है.

Advertisement
X
दही
दही

प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले और शहरों में रह रहे अधिकांश आस्ट्रेलियाई बच्चे सोचते हैं कि कॉटन साक्स जानवरों से मिलती है और एक तिहाई का मानना है कि दही पेड़ों से मिलती है. एक सर्वेक्षण में यह खुलासा किया गया है और साथ ही शहरी और ग्रामीण परिवेश के बीच बढ़ती दूरी को लेकर भी चेतावनी दी गयी है.

आस्ट्रेलियाई कौंसिल फोर एजुकेशनल रिसर्च (एसीईआर) द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में छठी और दसवीं कक्षा के एक हजार बच्चों को शामिल किया गया और पाया गया कि उनमें खाद्य प्रसंस्करण को लेकर काफी भ्रांतियां हैं.

सर्वेक्षण से यह चौंकाने वाले नतीजे भी मिले हैं जो बताते हैं कि अधिसंख्यक शहरी बच्चों को पता है कि आलू की चिप्स और कॉफी कहां से आती है लेकिन 10 से 12 साल के करीब 20 फीसदी बच्चों को लगता है कि पास्ता जानवरों से और अंडे पौधों से मिलते हैं.

Advertisement

करीब 75 फीसदी बच्चों ने कहा कि कॉटन साक्स एक पशु उत्पाद है और 27 फीसदी कहते हैं कि दही पौधों से मिलती है.

 सर्वे में कहा गय है, ‘बच्चे आस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था और समाज में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं लेकिन ग्रामीण और शहरी समुदायों के बीच खाई बढ़ती जा रही है.’

Advertisement
Advertisement