दूध तो नकली था ही अब दही भी जहरीला हो गया है. नागपुर में पकड़ा गया है सैकड़ो टन ऐसा दही जिसे खाकर लोग बीमार पड़ सकते थे. नागपुर के दो बड़े कोल्ड स्टोरेज पर जब प्रशासन ने छापा मारा तो वहां टिन के 8500 कनस्तरों में भरकर ऐसा दही रखा हुआ था जिसमें कीड़े पड़ चुके थे.