scorecardresearch
 

सीरिया: हिंसक घटनाओं में 128 लोगों की मौत

सीरिया में शुक्रवार को हुई हिंसा की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 128 लोगों की मौत हो गयी.

Advertisement
X

सीरिया में शुक्रवार को हुई हिंसा की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 128 लोगों की मौत हो गयी. ब्रिटेन स्थित सीरियन आबजर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि मृतकों में 86 आम नागरिक, 26 सरकारी सैनिक और 17 विद्रोही शामिल हैं.

संगठन ने बताया कि दमिश्क के विभिन्न हिस्सों में भी झड़पें हुयी हैं. गुरुवार को देश भर में 300 से ज्यादा लोग मारे गए थे. उसने बताया कि राजधानी में सरकारी सैनिक विभिन्न इलाकों पर फिर से नियंत्रण स्थापित करने के लिए अभियान चला रहे हैं.

Advertisement
Advertisement