scorecardresearch
 

सीरिया संकटः पुतिन, अन्नान के बीच मुलाकात

रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि सीरिया में संकट खत्म करने के लिए उनका देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में नए प्रस्ताव पर आम राय बनाने के लिए राजी है, लेकिन इस बात का संकेत नहीं दिया कि ब्रिटेन प्रायोजित प्रस्ताव पर जारी असहमति का किस तरह समाधान होगा.

Advertisement
X
कोफी अन्नान और व्लादिमीर पुतिन
कोफी अन्नान और व्लादिमीर पुतिन

रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि सीरिया में संकट खत्म करने के लिए उनका देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में नए प्रस्ताव पर आम राय बनाने के लिए राजी है, लेकिन इस बात का संकेत नहीं दिया कि ब्रिटेन प्रायोजित प्रस्ताव पर जारी असहमति का किस तरह समाधान होगा.

मॉस्को के मसौदा प्रस्ताव में संकट खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग दूत कोफी अन्नान की शांति योजना को ‘फौरन लागू’ करने और पिछले महीने जिनीवा में स्वीकृत राजनैतिक हस्तांतरण के दिशानिर्देशों का पालन करना है. हालांकि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय सात पर सहमति नहीं बनी है जिसके तहत सीरिया में संघर्ष खत्म करने के लिए सेना के प्रयोग की अनुमति दी जा सकती है.

पश्चिमी देश जहां कुछ हद तक शक्ति प्रयोग करने को लेकर राजी दिख रहे हैं वहीं रूस इस तरह के किसी भी प्रस्ताव का लगातार विरोध कर रहा है. सुरक्षा परिषद में वीटो शक्ति संपन्न चीन भी सीरिया के समर्थन में है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्नान के बीच बैठक के बाद रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने कहा, ‘सुरक्षा परिषद में सहमति न बनाने के लिए मुझे कोई वजह नहीं दिखती है. हम इसकी तैयारी में जुटे हैं.’

Advertisement

अन्नान ने भी उम्मीद जतायी कि परिषद में इस पर चर्चा होगी और सर्वसम्मति से कोई राह निकाली जाएगी.

Advertisement
Advertisement