scorecardresearch
 

किरण बेदी ने PM की तुलना धृतराष्‍ट्र से की

टीम अन्‍ना की प्रमुख सदस्‍य किरण बेदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा है. सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्वीट करते हुए किरण बेदी ने प्रधानमंत्री की तुलना धृतराष्‍ट्र से की है.

Advertisement
X
किरण बेदी
किरण बेदी

टीम अन्‍ना की प्रमुख सदस्‍य किरण बेदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा है. सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्वीट करते हुए किरण बेदी ने प्रधानमंत्री की तुलना धृतराष्‍ट्र से की है.

इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने अन्ना हजारे व उनके सहयोगियों के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर कोयला ब्लॉकों के आवंटन में अनियमितता बरतने के आरोपों को खारिज कर दिया और 14 मंत्रियों के खिलाफ स्वतंत्र जांच कराने की मांग को भी अस्वीकार कर दिया. इस पर अन्ना के सहयोगियों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जैसे लग रहा है कि कहीं भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है.

मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुए प्रश्न किया कि अगर प्रधानमंत्री की छवि स्वच्छ है तो फिर जांच कराने से क्या परहेज है?

Advertisement

पीएमओ में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने शुक्रवार को अन्ना को लिखे पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ लगे आरोप भारत के नियंत्रक लेखा महापरीक्षक (सीएजी) की लीक ड्रॉफ्ट रिपोर्ट एवं संचार माध्यमों में आई खबरों पर आधारित हैं.

पत्र में कहा गया है कि आपने आरोपों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया और आप स्वयं कह चुके हैं कि आप आरोप नहीं लगा रहे हैं. कोयला ब्लॉकों के आवंटन की नीति एवं प्रक्रिया कोयला मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि सीएजी की अंतिम रिपोर्ट संसद में अभी प्रस्तुत नहीं की गई है और इसके पेश होने के बाद सरकार अपना पक्ष रखेगी.

Advertisement
Advertisement