राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के कभी चहेते रहे बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने उन पर ‘नौटंकी’ में महारत रखने का आरोप लगाया.
गत 27 जुलाई को पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर राजद के जिला अध्यक्षों की बैठक के दौरान लालू के बयान का खंडन करते हुए रजक ने लालू पर ‘गलत बयानी’ करने तथा ‘नौटंकी’ में महारत रखने का आरोप लगाया, जिसमें उन्होंने बिहार में गरीबों के बीच वितरित किए जाने वाले 45 प्रतिशत अनाज का भी उठाव नहीं होने तथा उन्हें सडे गेंहू का आटा दिए जाने की बात कही थी.
रजक ने प्रदेश में गरीबों के बीच वितरित किए जाने वाले अनाजों के शत-प्रतिशत उठाव का दावा करते हुए कहा कि वो लालू जी का आदर करते हैं. साथ ही उन्हें यही सलाह देंगे कि वे सही आंकड़ों के सहारे राजनीति करें.
उन्होंने कहा ‘लालू जी को गलत आंकड़ा पेशकर बिहार को बदनाम और जनता को गुमराह करना शोभा नहीं देता.’
राजद सुप्रीमो के कभी चहेते रहे और प्रदेश की पिछली राजद सरकार में भी मंत्री रह चुके रजक ने कहा कि लालू जी को इस तरह की बयानबाजी करने से पूर्व यह ध्यान में रखना चाहिए था कि उनके शासनकाल में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा एक लाख टन खाद्यान्न का भी उठाव नहीं हो पाता था, लेकिन आज स्थिति यह है कि इस वित्तीय वर्ष में जून महीने तक 353 लाख टन खाद्यान्न का उठाव किया जा चुका है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.