scorecardresearch
 

पाकिस्तान में बड़े हमलों के पीछे अलकायदा: सीआईए

अमेरिकी मैरीन कमांडो द्वारा ओसामा बिन लादेन के ठिकाने से जब्त किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि अलकायदा ने पाकिस्तान में बड़े हमलों की साजिश रची थी.

Advertisement
X
सीआईए
सीआईए

अमेरिकी मैरीन कमांडो द्वारा ओसामा बिन लादेन के ठिकाने से जब्त किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि अलकायदा ने पाकिस्तान में बड़े हमलों की साजिश रची थी.

यह जानकारी शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है. समाचार पत्र 'डॉन' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने, पिछले वर्ष मई में ओसामा बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एबटाबाद स्थित उसके ठिकाने से अमेरिकी सील्स कमांडो द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों के आधार पर, पाकिस्तान के साथ खुफिया जानकारी साझा की है, जिसमें कहा गया है कि अलकायदा ने पाकिस्तान के अंदर बड़े हमलों की साजिश रची थी.

लादेन के मारे जाने से पहले अलकायदा प्रमुख ने अयमान अल-जवाहिरी और अन्य वरिष्ठ अलकायदा सदस्यों के साथ मिलकर पाकिस्तान पर अंधाधुंध हमले करने की योजना तैयार की थी.

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका ने दस्तावेजों से प्राप्त कुछ जानकारियां ब्रिटेन जैसे कुछ मित्र राष्ट्रों की खुफिया एजेंसियों के साथ साझा की हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब सीआईए ने पाकिस्तान के साथ इस तरह की जानकारी साझा की है.

Advertisement

ज्ञात हो कि कमांडो कार्रवाई के बाद अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में काफी तनाव आ गया था. लादेन के खिलाफ यह कार्रवाई पाकिस्तानी सेना को सूचित किए बगैर की गई थी. अमेरिकी कमांडो स्टेल्थ हेलीकॉप्टर पर सवार होकर लादेन के ठिकाने पर पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement