scorecardresearch
 

आतंकियों की भर्ती के लिए अल कायदा का विज्ञापन

नौकरी के लिए विज्ञापन तो सबने देखा होगा. लेकिन आतंकवादी बनाने की पेशकश करने वाला कोई विज्ञापन आपने नहीं देखा होगा. दुनिया का सबसे खौफनाक आतंकवादी संगठन अलकायदा ने आत्मघाती हमलावर तैयार करने के लिए ऐसा ही विज्ञापन इंटरनेट पर दिया है.

Advertisement
X

नौकरी के लिए विज्ञापन तो सबने देखा होगा. लेकिन आतंकवादी बनाने की पेशकश करने वाला कोई विज्ञापन आपने नहीं देखा होगा. दुनिया का सबसे खौफनाक आतंकवादी संगठन अलकायदा ने आत्मघाती हमलावर तैयार करने के लिए ऐसा ही विज्ञापन इंटरनेट पर दिया है.

ये खबर सनसनीखेज भी है और चौंकाने वाली भी. अब तक गुपचुप तरीके से साजिशों को अंजाम देने वाला आतंकी संगठन अलकायदा अब खुलेआम आत्मघाती दस्तों की भर्ती में जुट गया है. एक समाचार एजेंसी की खबरों के मुताबिक यमन स्थित अल कायदा के धड़े ने अमेरिका, इजराइल और फ्रांस पर हमला करने के लिए आत्मघाती बम्बर को प्रशिक्षित करने के लिए इंटरनेट पर विज्ञापन दिया है.

कई जेहादी संगठनों की साइट्स पर डाले गए इस विज्ञापन में कहा गया है कि जो लोग आत्मघाती बम के दस्ते में शामिल होना चाहते हैं वो ई-मेल के जरिये अपना अनुभव और प्रस्तावित टारगेट के बारे में जानकारी भेजें.

किसी आतंकी संगठन की तरह इस तरह की खुली भर्ती के विज्ञापन का ये अनोखा मामला है. अब तक अलकायदा विभिन्न आतंकी हमलों की जिम्मेदारी लेने और धमकी देने के लिए वेबसाइट्स का इस्तेमाल करता था. गौरतलब है कि हाल के दिनों में अल कायदा को एक के बाद एक कई झटके लगे हैं.

Advertisement

पिछले साल ही अल कायदा का सरगना ओसामा बिन लादेन अमेरिकी नेवी सील कमाडों के हमले में मारा गया था. दो दिन पहले अल कायदा का सेकेंड इन कमांड अल लिबी के द्रोन हमले में मारे जाने की खबर आई थी. इन झटकों के बाद लगता है अलकायदा फिर से बड़े हमले की फिराक में हैं और इसके लिए उसे चाहिए खूंखार आत्मघाती दस्ता.

Advertisement
Advertisement