एएमआरआई अस्पताल से जुड़े दो प्रसिद्ध चिकित्सकों को गत नौ दिसंबर को अस्पताल में लगी आग की घटना के सिलसिले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया.
एएमआरआई अस्पताल में लगी आग की घटना में तीन नर्सों समेत 93 लोगों की मृत्यु हुई थी. संयुक्त पुलिस आयुक्त दमयंती सेन ने कहा कि दोनों चिकित्सकों मणि छेत्री और प्रणव दासगुप्ता को शुक्रवार सुबह उनके आवासों से गिरफ्तार किया गया. इन दोनों चिकित्सकों से पुलिस ने पहले पूछताछ की थी.
छेत्री और दासगुप्तता अस्पताल के बोर्ड सदस्य भी हैं. इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही इस घटना के सिलसिले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बोर्ड के तीन सदस्य फरार हैं.