एएमआरआई अस्पताल में आग की घटना में मृतक संख्या 91 पहुंच गयी है. अस्पताल में आज एक और व्यक्ति की मौत हो गयी.
कोलकाता पुलिस आयुक्त आर के पचनंदा ने पीटीआई से कहा कि एएमआरआई अस्पताल के एक रोगी की आज मौत होने के बाद मृतक संख्या 91 हो गयी है.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि आज मृत व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो सकी है. इस बीच दमकल विभाग ने एएमआरआई अस्पताल के तलघर में फिर से धुआं निकलने की खबरों के बाद दो वाहन भेज दिये. दमकल विभाग के सूत्रों ने कहा कि बड़ी आग की घटना के बाद यह सामान्य है.